![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79622250/photo-79622250.jpg)
सिडनीभारतीय कप्तान ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरा और अंतिम टी20 इंटरनैशनल मैच में टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग-XI में भी कोई बदलाव नहीं किया गया। विराट ने साथ ही बताया कि उन्होंने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला क्यों किया। उन्होंने कहा, 'हम गेंदबाजी करना चाहते हैं। छोटी बाउंड्री हैं और हमने पिछले मैच में अच्छा खेल दिखाया था। गेंदबाजी लाइन-अप के लिए भी हम अधिक पेशेवर बनना चाहते थे और खुद को परखना चाहते थे। टी-20 क्रिकेट के लिहाज से यह हमारे लिए बहुत अच्छा साल है।' देखें, उन्होंने आगे कहा, 'अगर हम विपक्षी टीम से मुकाबले में आगे रहते हैं, तो यह काफी अच्छा है। एक टीम के तौर पर यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम उन नतीजों को हासिल करते रहें और क्रिकेट का खेल जीतें।' प्लेइंग-XI भारत- लोकेश राहुल (wk), शिखर धवन, विराट कोहली (c), संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, टी नटराजन और युजवेंद्र चहल ऑस्ट्रेलिया- (c), मैथ्यू वेड (wk), स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, डार्सी शॉर्ट, मोइसेस हेनरिक्स, डैनियल सैम्स, सीन एबॉट, मिशेल स्वेप्सन, एंड्रयू टाय और एडम जम्पा भारत ने जीते लगातार 3 मुकाबलेपहले दो वनडे हारने के बाद भारत ने कैनबरा में तीसरा वनडे जीतकर लय हासिल की। इसके बाद उसने टी20 सीरीज में लगातार दोनों मैच जीते। भारतीय टीम ने लगातार 10 टी20 मैच जीते हैं। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा जैसे हरफनमौला की गैर मौजूदगी में भी भारत ने रविवार को दूसरा टी20 छह विकेट से जीता।
No comments:
Post a Comment