![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79623003/photo-79623003.jpg)
नई दिल्लीभारत में जारी के समर्थन में अब ब्रिटेन के कुछ लोग भी आ गए हैं। दिल्ली बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसान जुटे हुए हैं और कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कई लोग ब्रिटेन में प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। पनेसर ने वीडियो के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा, 'आपको अपना फैसला बदलने का वक्त आ गया है। सिंह (सिख) आपके पास आ रहे हैं, जब तक कि आप अपने फैसले नहीं बदलते।' उन्होंने साथ ही भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह को भी टैग किया। पनेसर ने इससे पहले भी किसानों का सपॉर्ट करते हुए फोटो-वीडियो शेयर किए थे। वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग ब्रिटेन में भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment