![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79950436/photo-79950436.jpg)
मेलबर्नभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय टीम के लिए बेहद खास है, क्योंकि एडिलेड में खेले गए पहले मैच में उसे हार मिली थी। वह फिलहाल सीरीज में पिछड़ी हुई है। उसकी पूरी कोशिश होगी कि मेलबर्न में वापसी करे। यह मैच भारत के लिए इसलिए भी मुश्किल है, क्योंकि टीम में विराट कोहली नहीं हैं और उनकी जगह अजिंक्य रहाणे कप्तानी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया (AUS) और भारत (IND) के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट (Boxing Day Test) कब खेला जाएगा?ऑस्ट्रेलिया (AUS) और भारत (IND) के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट (Boxing Day Test) 26 दिसंबर से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया (AUS) और भारत (IND) के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट (Boxing Day Test) कहां खेला जाएगा?ऑस्ट्रेलिया (AUS) और भारत (IND) के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट (Boxing Day Test) मेलबर्न के एतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया (AUS) और भारत (IND) के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट (Boxing Day Test) कितने बजे शुरू होगा?ऑस्ट्रेलिया (AUS) और भारत (IND) के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट (Boxing Day Test) भारतीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे शुरू होगा। टॉस सुबह 4:30 बजे होगा। ऑस्ट्रेलिया (AUS) और भारत (IND) के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच का लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं?ऑस्ट्रेलिया (AUS) और भारत (IND) के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच (Boxing Day Test) के लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड nbt.in पर देख सकते हैं। सोनी टीवी के कुछ चैनलों पर भी इसका सीधा प्रसारण होगा। टीमें :भारत: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी साव, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, केएल राहुल, शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज। ऑस्ट्रेलिया संभावित: टिम पेन (कप्तान), जोए बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोइजेज हेनरिक्स, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, मिशेल नासेर, जेम्स पैटिनसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिसेल स्वेप्सन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर।
No comments:
Post a Comment