![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2079943790/photo-79943790.jpg)
भारतीय खिलाड़ी इन दिनों नेट्स पर खूब पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। एडिलेड टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ खिलाड़ियों को बहुत ट्रोल किया गया था।
![India vs Australia Boxing day Test: पलटवार के लिए तैयार भारतीय टीम, दिन-रात मैदान में पसीना बहा रहे खिलाड़ी India vs Australia Boxing day Test: पलटवार के लिए तैयार भारतीय टीम, दिन-रात मैदान में पसीना बहा रहे खिलाड़ी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79943790,width-255,resizemode-4/79943790.jpg)
एडिलेट टेस्ट की हार को भुलाकर भारतीय टीम एक नई शुरुआत करने के लिए बेताब है। टीम इंडिया के खिलाड़ी दिन-रात कड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं। 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच शुरू होना है। दूसरे टेस्ट मैच में टीम के साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज मो. शमी नहीं खेलेंगे। तो ऐसे में टीम इंडिया के साथ दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
Loading⏳ Ready to deliver! #TeamIndia #AUSvIND https://t.co/Z7OqrFS9hX
— BCCI (@BCCI) 1608803651000
गहन चिंता करते कोच और कप्तान![गहन चिंता करते कोच और कप्तान गहन चिंता करते कोच और कप्तान](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79943808,width-255,resizemode-4/79943808.jpg)
दूसरे टेस्ट मैच में कप्तानी आजिंक्य रहाणे कर रहे हैं। फील्ड में कई बार कोच और कप्तान को गुफ्तगूं करते देखा गया। भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को कुश्ती के मुकाबले की तरह की ड्रिल में हिस्सा लिया जिसमें दो खिलाड़ी एक दूसरे को पछाड़ने का प्रयास कर रहे थे। आलराउंडर रविंद्र जडेजा ट्रेनिंग सत्र के लिए सबसे पहले नेट पर पहुंचे और उन्होंने फिटनेस परीक्षण में हिस्सा लिया। जडेजा इस दौरान बल्ला हाथ में लेकर विकेटों के बीच दौड़े।
मेलबर्न में होगा दूसरा मुकाबला
![मेलबर्न में होगा दूसरा मुकाबला मेलबर्न में होगा दूसरा मुकाबला](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79943807,width-255,resizemode-4/79943807.jpg)
यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर 26 दिसंबर से दूसरा टेस्ट खेला जाना है। भारत की ओर से 49 टेस्ट में 213 विकेट चटकाने के अलावा 1869 रन बनाने वाले जडेजा पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के दौरान सिर में गेंद लगने और पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण अंतिम दो टी20 मैचों और पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे।
केएल राहुल-पंत ने बहाया पसीना
![केएल राहुल-पंत ने बहाया पसीना केएल राहुल-पंत ने बहाया पसीना](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79943806,width-255,resizemode-4/79943806.jpg)
तेज गेंदबाज टी नटराजन ने नेट पर गेंदबाजी करते हुए प्रभावित किया और कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को लगातार छकाने में सफल रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट की अंतिम एकादश में जगह बनाने के प्रबल दावेदार लोकेश राहुल ने नेट पर लंबा समय बिताया जबकि ऋषभ पंत ने भी पसीना बहाया।
गेंदबाजी कोच भी रहे मौजूद
![गेंदबाजी कोच भी रहे मौजूद गेंदबाजी कोच भी रहे मौजूद](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79943805,width-255,resizemode-4/79943805.jpg)
वार्म अप के बाद जब खिलाड़ी नेट अभ्यास में व्यस्त थे तब मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरूण और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ के थिंक टैंक को अभ्यास के नोट्स की अदला-बदली करते हुए देखा गया। उन्होंने रहाणे के साथ लंबी चर्चा की जो विराट कोहली की गैरमौजूदगी में बाकी बचे तीन टेस्ट में टीम की अगुआई करेंगे।
कंगारुओं पर बरसने को तैयार बुमराह
![कंगारुओं पर बरसने को तैयार बुमराह कंगारुओं पर बरसने को तैयार बुमराह](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79943804,width-255,resizemode-4/79943804.jpg)
भारतीय खेमे के सबसे प्रमुख खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह ने भी नेट्स पर खूब पसीना बहाया। शास्त्री को राहुल के नेट सत्र के बाद उनसे बात करते देखा गया। खराब फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी साव ने भी नेट पर चाइमामैन गेंदबाज कुलदीप यादव जैसे गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी अभ्यास किया।
सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है टीम इंडिया
![सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है टीम इंडिया](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79943803,width-255,resizemode-4/79943803.jpg)
मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के मार्गदर्शन में स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन जैसे ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाजों ने भी एमसीजी पर नेट सत्र में हिस्सा लिया। श्रीलंका के पूर्व आफ स्पिनर सुरज रणदीव उन्हें गेंदबाजी कर रहे थे। एडीलेड में पहले दिन-रात्रि टेस्ट में आठ विकेट की हार के बाद भारतीय टीम चार मैचों की श्रृंखला में 0-1 से पीछे चल रही है।
No comments:
Post a Comment