![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/12/24/dddddd_1608801277.jpg)
अगले साल 8 फरवरी से होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन के ऑर्गेनाइजर्स ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया। टूर्नामेंट डायरेक्ट क्रेग टिले ने कहा कि साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल, एश्ले बार्टी, नाओमी ओसाका और सेरेना विलियम्स समेत कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि वे इस टूर्नामेंट के होने से बेहद खुश हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद इसे 3 हफ्ते आगे बढ़ा दिया गया था। पहले ये टूर्नामेंट 18 जनवरी से होना था।
घुटने की सर्जरी से रिकवर हो रहे फेडरर
39 साल के फेडरर फिलहाल घुटने की सर्जरी से रिकवर हो रहे हैं। करीब 1 साल से उन्होंने कोई भी टेनिस टूर्नामेंट नहीं खेला है। उन्होंने आखिरी बार इसी साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लिया था। हालांकि, अब वे धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। उन्होंने दुबई में ऑस्ट्रेलियन ओपन को लेकर प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है।
सेरेना ने 3 साल पहले जीता था आखिरी ग्रैंड स्लैम खिताब
वहीं, 24 ग्रैंड स्लैम जीत चुकीं सेरेना विलियम्स ने भी कोर्ट में वापसी का निर्णय लिया है। उन्होंने आखिरी बार 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम जीता था। उस वक्त वह प्रेग्नेंट भी थीं। पहला बच्चा होने के बाद उन्होंने 2018 में कोर्ट में वापसी की, लेकिन कोई भी ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीत सकी हैं। टूर्नामेंट डायरेक्टर ने कहा, 'इस बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए कई शानदार कहानियां हैं। कई खिलाड़ी चोट या फिर निजी कारणों से दूर रहने के बाद वापसी कर रहे हैं।'
ऑस्ट्रेलियन ओपन में कई खिलाड़ी करेंगे वापसी
टिले ने कहा, 'सेरेना इस बार अपने 8वें ऑस्ट्रेलियन खिताब के लिए भिड़ेंगी। मेलबर्न पार्क में उनका रिकॉर्ड शानदार है। वहीं, जोकोविच अपने 9वें ऑस्ट्रेलियन ओपन टाइटल के लिए खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया की नंबर-1 खिलाड़ी एश्ले बार्टी भी ग्रैंड स्लैम में वापसी कर रही हैं। फेडरर भी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं।'
खिलाड़ियों की सुरक्षा महत्वपूर्ण
टिले ने कहा, 'कोरोना की वजह से इस बार का ऑस्ट्रेलियन ओपन पिछली बार से अलग होगा। हमारे लिए खिलाड़ियों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। हमारे पास इस टूर्नामेंट को सुरक्षित माहौल में कराने का अवसर है। खिलाड़ियों ने इस साल दर्शकों को बहुत मिस किया है। इसलिए हमने ऑस्ट्रेलियन ओपन में 50% दर्शकों को भी स्टेडियम पहुंचकर मैच देखने की इजाजत दी है।'
खिलाड़ियों को 14 दिन रहना होगा क्वारैंटाइन
बता दें कि ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले खिलाड़ियों को 14 दिन क्वारैंटाइन रहना होगा। टूर्नामेंट ऑर्गेनाइजर्स के मुताबिक खिलाड़ियों की नियमित अंतराल पर कोरोना जांच भी होगी। क्वारैंटाइन के दौरान बायो-बबल में उन्हें 4 से 5 घंटे ट्रेनिंग की इजाजत होगी। ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के लिए क्वालिफायर मैच अगले साल 10 से 13 जनवरी के बीच कतर की राजधानी दोहा और दुबई में कराए जाएंगे। वहीं, खिलाड़ियों को 15 जनवरी तक स्पेशल चार्टर्ड प्लेन में मेलबर्न पहुंचना होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment