![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79809501/photo-79809501.jpg)
एडिलेडभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मेहमान टीम की हालत तीसरे दिन खराब हो गई। टीम इंडिया की दूसरी पारी मात्र 36 रन पर सिमटी जब मोहम्मद शमी रिटायर्ड हर्ट होकर चले गए। इस तरह उसके नाम शर्मनाक रेकॉर्ड दर्ज हो गया। की कप्तानी वाली टीम 21.2 ओवर में 9 विकेट पर 36 रन बना सकी और शमी रिटायर्ड आउट हो गए। इससे पहले उसने पहली पारी में 244 रन बनाए थे जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 191 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारत को अब 89 रन की कुल बढ़त मिली। भारत का इससे पहले टेस्ट की एक पारी में सबसे कम स्कोर 42 रन था, जब उसे इंग्लैंड ने लॉर्ड्स के मैदान पर जून 1974 में ऑलआउट कर दिया था। उस मुकाबले में टीम इंडिया की कमान अजित वाडेकर संभाल रहे थे और भारत की दूसरी पारी 17 ही ओवर में 42 रन पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सबसे कम स्कोर 58 रन है। ब्रिसबेन में नवंबर 1947 में भारत को लाला अमरनाथ की कप्तानी में उस सीरीज के पहले ही टेस्ट मैच में दूसरी पारी में इतने कम स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने ऑलआउट कर दिया था। टेस्ट में ओवरऑल सबसे कम स्कोर की बात करें तो यह 26 रन है जो न्यूजीलैंड के नाम है। इंग्लैंड ने ऑकलैंड में मार्च 1955 में उसे 27 ओवर में 26 रन पर ही समेट दिया था।
No comments:
Post a Comment