![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79800006/photo-79800006.jpg)
एडिलेडऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने धांसू प्रदर्शन किया और एडिलेड में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन मेजबान टीम को महज 191 रनों पर समेट दिया। आर. अश्विन ने 4 विकेट अपने नाम किए तो उमेश यादव को 3 सफलता मिली और के खाते में दो विकेट आए। भारत के इकलौते गेंदबाज का खाता नहीं खुला, लेकिन इसके बावजूद वह चर्चा में रहे। दरअसल, उनका फटा जूता कॉमेंटेटर्स और फैंस के बीच चर्चा का केंद्र रहा। शमी के चाहने वालों के लिए यह हैरानी की बात होगी कि करोड़ों की कमाई करने वाला यह गेंदबाज फटा जूता पहनकर मैदान पर उतरा था। उनके बाएं पैर के जूते में आगे छेद था। इस बारे में चर्चा करते हुए शेन वॉर्न ने अहम बात बताई। उन्होंने कहा, 'शमी का हाई आर्म ऐक्शन है। ऐसे में जब वह बॉल को रिलीज करते हैं तो लैंडिंग के वक्त बाएं पैर का अंगूठा जूते के अंतर आगे वाले हिस्से से टकराता है। हो सकता है कि शमी को इससे परेशानी होगी। इस परेशानी से बचने के लिए उन्होंने ऐसा किया होगा। फटे जूते वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मैच की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया में अपने पुराने प्रदर्शन को जारी रखते हुए एडिलेड ओवल मैदान पर दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को 191 रनों पर ढेर कर दिया। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट खोकर नौ रन बना लिए हैं। भारत ने अपनी पहली पारी में 244 रन बनाए थे और दूसरी पारी में वह 53 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी। स्टम्प्स तक मेहमान टीम ने अपनी बढ़त को 62 रनों तक पहुंचा दिया है।
No comments:
Post a Comment