![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79807522/photo-79807522.jpg)
एडिलेडऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे दिन दम दिखाया और मेजबान टीम की पहली पारी 191 रन पर समेट दी। भारतीय ऑफस्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान का मानना है कि भारत के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। लॉयन भी अश्विन की तरह ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं। एडिलेड ओवल मैदान पर पिंक बॉल से खेले जा रहे इस डे-नाइट टेस्ट मैच की पहली पारी में लॉयन ने एक विकेट लिया था जबकि पेसर मिशेल स्टार्क ने सर्वाधिक चार विकेट अपने नाम किए। पॉन्टिंग ने कहा कि 33 साल के लॉयन पूरी सीरीज में भारतीय टीम के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। पढ़ें, उन्होंने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, 'उन्होंने काफी सफलता हासिल की है। भारत के खिलाफ किसी अन्य किसी स्पिनर की बात करें तो मुझे लगता है कि वह काफी सफल साबित हुए हैं। उन्होंने विराट कोहली को भी टेस्ट में आउट किया है।' पॉन्टिंग ने आगे कहा, 'ऐसा देखने में भी आया कि उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को भी काफी परेशान किया। वह दबाव बनाते हैं।' ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान ने कहा, 'मौजूदा टेस्ट की बात करें तो नाथन ने काफी कम खराब गेंद फेंकी। इसलिए मुझे लगता है कि वह बड़ा खतरा साबित होंगे, खासतौर से दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए।' लॉयन के करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 96 टेस्ट मैच खेले हैं और कुल 390 विकेट झटके हैं। उनके नाम 29 वनडे में 29 ही विकेट हैं। ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान ने कहा, ‘जब दांए हाथ के बल्लेबाज उनका सामना करते है तो उन्हें ज्यादा स्पिन मिलता है। नजदीकी फील्डरों की मौजूदगी से लगता है कि वे (बल्लेबाज) हर गेंद पर आउट हो सकते हैं।’ देखें, पॉन्टिंग ने कहा, ‘उनकी इस योजना से गेंद बल्ले के दोनों किनारों पर लग सकती है। इससे बल्ले और फिर पैड पर लगकर कैच होने का खतरा बना रहता है। अगर आपको अधिक उछाल मिलता है तो पुजारा की तरह लेग स्लिप पर भी कैच आउट कर सकते हैं।’ भारतीय टीम ने शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 9 रन बनाए जिससे मेहमान टीम के पास 62 रन की कुल बढ़त हो गई है।
No comments:
Post a Comment