![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79294842/photo-79294842.jpg)
कराचीपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष अहसान मनि का मानना है कि घरेलू सरजमीं पर (पीएसएल) के पांचवें सत्र की सफल मेजबानी ने देश की छवि को सुधारा है। उन्होंने साथ ही कहा कि इसने अगले वर्ष अधिक अंतरराष्ट्रीय टीमों की मेजबानी करने के उनके विश्वास को बढ़ाया है। पाकिस्तान क्रिकेट में सुधार करने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से नियुक्त किए गए मनि ने कहा कि वह इस साल घरेलू मैदानों पर पूरे पीएसएल की मेजबानी की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने से वह खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘कोरोना वायरस महामारी के कारण प्लेऑफ चरण के निलंबित होने के बाद कई चुनौतियों और अनिश्चितताओं के बीच मुझे खुशी है कि पीसीबी ने पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों और समर्थकों से की गई एक और प्रतिबद्धता पूरी कर ली।’ पढ़ें, उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर पीसीबी परिस्थितियों पर नजर रखेगा और अधिकारियों से मिलकर 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और पीएसल में दर्शकों को मैदान पर वापस लाने के तरीकों पर काम करेगा। मनि ने कहा, ‘हम भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) के तहत जनवरी-फरवरी 2021 में साउथ अफीका की मेजबानी के लिए तैयार हैं। इसके बाद पीएसएल का आयोजन होगा जिसमें दुनिया के कई बड़े खिलाड़ी भाग लेंगे।’ पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी को मजबूती देते हुए इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को कहा कि वह दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए अगले साल अक्टूबर में 16 वर्षों के बाद इस देश का दौरा करेगा।
No comments:
Post a Comment