![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79295725/photo-79295725.jpg)
नई दिल्लीक्रिकेट इतिहास में 19 नवंबर का दिन भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए मिला-जुला होगा क्योंकि इसी दिन साल 1978 में दिग्गज ने एक ही टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 2 शतक लगाए लेकिन भारतीय टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी। साल 1978 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था और 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली। कराची में 14 नवंबर से शुरू हुए सीरीज के इस तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने सुनील गावसकर (111) की सेंचुरी की मदद से पहली पारी में 344 रन बनाए जिसके बाद पाकिस्तान ने जावेद मियांदाद (100) की बदौलत 9 विकेट पर 481 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। पढ़ें, भारत के लिए सुनील गावसकर ने दूसरी पारी में 240 गेंदों पर 137 रन की दमदार पारी खेली और टीम ने 300 रन बनाकर पाकिस्तान को जीत के लिए 164 रन का टारगेट दिया जिसे 24.5 ओवर में ही मेजबान टीम ने हासिल कर लिया। मियांदाद ने दूसरी पारी में नाबाद 62 रन बनाए। पाकिस्तान ने इस मैच को 8 विकेट से जीता और इसी के साथ 3 मैचों की सीरीज भी 2-0 से अपने नाम कर ली। यह पाकिस्तान की भारत के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज जीत रही। तब मेजबान टीम की कप्तानी मुश्ताक मोहम्मद संभाल रहे थे।
No comments:
Post a Comment