![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79278735/photo-79278735.jpg)
नई दिल्ली भारत और ऑस्ट्रेलिया () के बीच होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए के स्थान पर तेज गेंदबाज को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। रिचर्डसन ने अपने बेटे के जन्म के बाद पत्नी के साथ समय बिताने के लिए सीरीज से नाम वापस ले लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवल होंस ने बुधवार को कहा, 'केन के लिए यह फैसला करना मुश्किल था, लेकिन उन्हें चयनकतार्ओं का और पूरी टीम का समर्थन हासिल है।' परिवार संग बितायेंगे वक्तउन्होंने कहा, केन एडिलेड में ही नायकी और अपने हाल ही में जन्मे बेटे के साथ रहना चाहते थे। हम हमेशा अपने खिलाड़ियों और उनके परिवार का समर्थन करेंगे, इस चुनौतीपूर्ण माहौल में तो और ज्यादा। वह टीम में जो काबिलियत लेकर आते हैं हम उसे मिस करेंगे लेकिन हम उनके फैसले को पूरी तरह से समझते हैं।' टाई हैं शानदार खिलाड़ीटाई को लेकर होंस ने कहा, 'टाई खेल के दोनों प्रारूपों के शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंन इंग्लैंड में अपने काम करने के तरीके से काफी प्रभावित किया था। टीम में शामिल करने के लए वे शानदार खिलाड़ी हैं।' टाई को इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में जगह मिली थी। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक सात वनडे और 26 टी-20 मैच खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने क्रमश: 12 और 37 विकेट लिए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत 27 नवंबर से हो रही है।
No comments:
Post a Comment