![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78911374/photo-78911374.jpg)
नई दिल्लीपूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल-13 के 47वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया। हैदराबाद के कैप्टन के लिए यह जीत और भी खास रही क्योंकि 27 अक्टूबर को ही उनका 34वां जन्मदिन भी था। इस जीत का जश्न भी खास अंदाज में ही मनाया गया। सनराइजर्स हैदराबाद के कैप्टन डेविड वॉर्नर के चेहरे पर उनके टीम साथियों ने जमकर केक लगाया। केक को लेकर हंसी-मजाक भी दिखा। सनराइजर्स टीम ने एक वीडियो क्लिप अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। पढ़ें, वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, 'रात हमारे अहम मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में क्या हुआ, केक की रस्मों को भी मत भूलिएगा।' वीडियो में युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग और मनीष पांडे जैसे भारतीय क्रिकेटरों को मस्ती करते देखा जा सकता है, जो वॉर्नर के चेहरे पर केक लगा रहे हैं। गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन के साथ भी वॉर्नर मस्ती करते नजर आए। दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में मंगलवार को हैदराबाद ने दिल्ली को 88 रनों के बड़े अंतर से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 219 रन बनाए जिसके बाद दिल्ली टीम 19 ओवरों में 131 रन पर ही सिमट गई। हैदराबाद की यह सीजन में 5वीं जीत रही और टीम छठे नंबर पर पहुंच गई है।
No comments:
Post a Comment