![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78923872/photo-78923872.jpg)
नई दिल्ली को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया। इसके बाद काफी विवाद हुआ। हरभजन सिंह ने सिलेक्टर्स पर सवाल उठाया। यादव ने घरेलू क्रिकेट के अलावा आईपीएल में भी नियमित तौर पर रन बनाए हैं। पिछले दो सीजन से वह लगातार 400 से ज्यादा रन बना रहे हैं। बुधवार को उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एक और मैच-जिताऊ पारी खेली। यादव को अबू धाबी में खेले गए मैच में 43 गेंद पर 79 रन की उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज नंबर तीन पर बैटिंग करने उतरा और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही पविलियन लौटा। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए। लगातार तीसरी बार उन्होंने 300 से ज्यादा रन बनाए। 30 वर्षीय इस खिलाड़ी को भारत के लिए खेलने का मौका अभी नहीं मिला है। लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें सिलेक्टर्स उन्हें नजरअंदाज करते आए हैं। यादव ने इस सीजन में अभी तक तीसरी हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं। उनका घरेलू रेकॉर्ड भी शानदार है। 77 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 44.01 के औसत से 5326 रन बनाए हैं। वहीं दूसरी ओर यादव ने लिस्ट ए में 35.26 के औसत से 2447 रन बनाए हैं। उन्होंने दो शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं। टीम इंडिया के मुख्य कोच ने सूर्यकुमार यादव को मजबूत और संयम रखने को कहा है। सूर्य कुमार यादव की पारी पर ट्वीट करते हुए शास्त्री ने लिखा, 'सूर्य नमस्कार। मजबूत रहिए और संयमित रहिए।'
No comments:
Post a Comment