![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78907450/photo-78907450.jpg)
नई दिल्ली मंगलवार (27 October, 2020) को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) शानदार जीत हासिल की। इस मैच में हैदराबाद (Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad) की टीम ने 88 रनों से जीत हासिल की। इस मैच में ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने दमदार बल्लेबाजी की और सिर्फ 45 गेंदों पर 87 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी इस पारी की तारीफ सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) और वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने भी की। तेंडुलकर (Tendulkar) ने लिखा कि साहा (Wriddhiman Saha) की आक्रामक बल्लेबाजी की बात कम ही की जाती है। साहा की पत्नी रोमी मित्रा (Romi Mitra) ने भी मजेदार रिऐक्शन दिया। रोमी ने साहा की पारी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। उन्होंने इसके साथ एक कैप्शन दिया- 'ऋद्धिमान, फटाफट एक सवाल का जवाब दो- आज लंच में क्या खाया था।' साहा, कप्तान डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे की पारियों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने दो विकेट पर 219 का स्कोर बनाया था। दिल्ली की टीम 131 का स्कोर ही बना सकी। इस बड़ी जीत के बाद सनराइजर्स के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम हैं।
No comments:
Post a Comment