दुबई किंग्स इलेवन पंजाब के लिए शानदार खिलाड़ी हैं। वह इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं। एक लाजवाब बल्लेबाज होने के साथ-साथ अग्रवाल बहुत अच्छे फील्डर भी हैं। रविवार को उन्होंने दूसरे सुपर ओवर में कायरन पोलार्ड का शॉट रोककर काफी सुर्खियां बटोरीं। रविवार का दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास रहा। दो मैचों में कुल तीन सुपर ओवर हुए। पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मुकाबले का नतीजा सुपर ओवर से निकला जिसमें केकेआर विजेता रही। इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस का मैच और एक कदम आगे बढ़ गया। इस मैच में स्कोर टाई रहने के बाद पहला सुपर ओवर भी टाई रहा। मैच का नतीजा दूसरे सुपर ओवर से निकला। दोनों टीमों ने 176 का स्कोर बनाया और पहले सुपर ओवर में भी दोनों ने 5-5 रन बनाए। इसके बाद मैच दूसरे सुपर ओवर में गया जहां क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल ने टीम को यादगार जीत दिलाई। अग्रवाल की वह फील्डिंग दूसरे सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस की बैटिंग की आखिरी गेंद थी। क्रिस जॉर्डन की गेंद पर कायरन पोलार्ड ने डीप मिड-विकेट पर धमाकेदार शॉट खेला। एक वक्त पर ऐसा लगा कि गेंद सीमा-रेखा के ऊपर से जा रही है। अग्रवाल, जो बाउंड्री पर खड़े थे, ने हवा में छलांग लगाई और गेंद को मैदान में फेंक दिया। मुंबई ने दौड़कर दो रन पूरे किए और इस तरह अग्रवाल ने चार रन बचाए। अग्रवाल की इस फील्डिंग को देखकर कॉमेंटेटर भी हैरान रह गए। आखिर में मुंबई ने अपने दूसरे सुपर ओवर में 11 रन बनाए। अगर अग्रवाल वह फील्डिंग नहीं करते तो मुंबई का स्कोर 15 रन हो सकता था। अग्रवाल और गेल ने 12 रन का लक्ष्य दो गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया। गेल ने ट्रेंट बोल्ट के ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का लगा दिया। इसके बाद अगली गेंद पर एक रन बना। अगली दो गेंद पर दो चौके लगाकर अग्रवाल ने पंजाब को जीत दिलाई।
No comments:
Post a Comment