शारजाहभारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत () बेशक शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरे हों, लेकिन वह किसी तरह टीवी पर दर्शकों का ध्यान खींचने से पीछे नहीं रहे। पंत चोटिल हैं और इसलिए वो मैदान पर नहीं उतरे। इस मैच में दिल्ली के मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग () अपनी टीम के पारी के आठवें ओवर में कॉमेंटेटर के सवालों के जवाब दे रहे थे तभी पंत उनके पीछे आकर खड़े हो गए। पॉन्टिंग जो कह रहे थे उसकी नकल करने लगे। कॉमेंटेटर मार्क निकोलस ने जब पॉन्टिंग से पीछे देखने को कहा तो उन्होंने वहां पंत को पाया जिसके बाद पंत हंसते हुए चले गए। पॉन्टिंग ने कहा, ‘मैं उन्हें डगआउट में देखने के बजाए वहां देखना पसंद करूंगा।’ पंत को नौ अक्टूबर को खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चोट लग गई थी और तब से वह एक भी मैच नहीं खेले हैं। पंत ने अभी तक खेले छह मैचों में 176 रन बनाए हैं। इस होनहार विकेटकीपर बल्लेबाज के जल्द ही फिट होने की उम्मीद है।
No comments:
Post a Comment