![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78106737/photo-78106737.jpg)
नई दिल्लीटीम इंडिया के स्टार ओपनर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया है जिसमें वह अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथी और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पंजाबी डांस स्टेप्स सिखा रहे हैं। प्रतिष्ठित टी20 लीग आईपीएल का अगला सीजन यूएई में 19 सितंबर से खेला जाएगा। इसके लिए सभी टीमों के खिलाड़ी कड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं। अपने पहले खिताब की तलाश में जुटी दिल्ली कैपिटल्स टीम भी काफी मेहनत कर रही है। देखें, दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अश्विन और रहाणे को कुछ पंजाबी डांस स्टेप्स सिखाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो को शेयर करते हुए धवन ने बताया कि दोनों को स्टेप्स सिखाने के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की। उन्होंने लिखा, 'मेरी टीम के दो साथियों को कुछ पंजाबी स्टेप्स सिखाए जा रहे हैं। उन्हें लय में लाने में थोड़ा समय लगेगा। उन्हें डांस करते हुए देखना काफी अच्छा लगता है जो हमेशा शर्मीले नजर आते हैं। हमेशा मस्ती करें और बचपने को अपने अंदर जिंदा रखें।' धवन पिछले सीजन में भी दिल्ली फ्रैंचाइजी का हिस्सा थे, जबकि अश्विन और रहाणे को क्रमश: किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स से पिछले साल की नीलामी से पहले ट्रेड-ऑफ के बाद टीम में शामिल किया गया था।
No comments:
Post a Comment