![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78119961/photo-78119961.jpg)
नई दिल्ली आईपीएल (IPL 2020) की शुरुआत शनिवार से यूएई में हो रही है। लीग का पहला मैच बीते साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और उपविजेता चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। इस बार वीवो के आईपीएल से हटने के बाद ड्रीम11 के रूप में उसे स्पॉन्सर मिला है। ड्रीम 11 ने इस टी20 लीग से जुड़ने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के साथ अपना पहला ऐड जारी कर दिया है। इस ऐड में एमएस धोनी, रोहित शर्मा, शिखर धवन, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी मैदान पर नहीं बल्कि गली-मोहल्ले में क्रिकेट खेलते दिख रहे हैं। शिखर धवन ने इस पूरे वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस ऐड के माध्य में उन लम्हों को याद किया गया है, जिनका खेलते समय कभी न कभी सभी ने अनुभव किया है। यहां चेयर की विकेट, गली मोहल्ले में बाहर बैठे लोगों को डिस्टर्ब, नाली में से गेंद निकालना और चीटिंग या चालाकी जैसे गली क्रिकेट के खास रोमांच को इस ऐड में जगह दी गई है। एक मौके पर शिखर धवन नाली में से गेंद निकालते दिख रहे हैं। इस बार ड्रीम 11 आईपीएल का थीम सॉन्ग 'यह अपना गेम है' को बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment