![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77904140/photo-77904140.jpg)
अरानी बासु, हरगोविंद/नई दिल्ली, बेंगलुरु कोरोना वायरस महामारी (COVID-19) का असर इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में शामिल होने वाले एलीट पैनल के अंपायर्स () पर भी पड़ रहा है। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आईपीएल (IPL) के लिए ज्यादा से ज्यादा आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर्स को साथ जोड़ना चाहता है लेकिन अभी तक विदेश के सिर्फ तीन एलीट पैनल अंपायर्स ने ही इसके लिए हामी भरी है। वहीं आने से इनकार कर दिया है वहीं मैच रेफरी की बात करें तो सिर्फ जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) ही इसके लिए राजी हुए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आम तौर आईपीएल के सीजन के लिए छह विदेशी एलीट पैनल अंपायर्स की सेवाएं लेता है। उम्मीद की जा रही थी कि इस बार आईपीएल में ज्यादा एलीट पैनल अंपायर्स शामिल होंगे चूंकि फिलहाल कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं हो रहा है। सूत्रों का कहना है कि बीसीसीआई अब भी अंपायर्स को राजी करने की कोशिश कर रहा है। एक सूत्र ने कहा, 'बीसीसीआई ने कुछ अंपायर्स से संपर्क किया है लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया है। उदाहरण के लिए, कुमार धर्मसेना, जो आईपीएल का नियमित हिस्सा रहे हैं, लेकिन बीसीसीआई को साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वह श्रीलंका में क्रिकेट में व्यस्त होंगे।' कई अन्य अंपायर्स ने साफ तौर पर वजह तो नहीं बताई लेकिन वे सावधानी बरतिए। सूत्र ने कहा, 'एलीट पैनल के अंपायर्स को आईसीसी के अनुबंध से अच्छी-खासी रकम मिलती है। तो वे बेरोजगार नहीं हैं। इस वक्त वे कोई खतरा नहीं मोल लेना चाहते।' न्यूजीलैंड के क्रिस गाफने और रिचर्ड इलिंगवर्थ और इंग्लैंड के माइकल गॉफ के अलावा एलीट पैनल में नए शामिल हुए नितिन मोहन ने आईपीएल के लिए हामी भरी है। भारत के अंतरराष्ट्रीय पैनल के अंपायर अनिल चौधरी, सी. शम्सुद्दीन, वीरेंदर शर्मा और केएन अनंतपद्मानभन और पूर्व एलीट पैनल एस रवि भी इस लिस्ट में शामिल हैं। 12 अंपायर्स को जहां मैदान और टीवी अंपायर्स की जिम्मेदारी मिलती है वहीं तीन सिर्फ चौथे अंपायर की भूमिका में होते हैं। वे तीसरे अंपायर की भूमिका तभी निभाएंगे जब इमर्जेंसी की स्थिति में टीवी अंपायर को मैदान पर उतरना पड़े। बीसीसीआई के सूत्रों का कहना है कि यह भारतीय अंपायर्स के लिए अच्छा अवसर हो सकता है, जिन्हें अतीत में काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। मार्च में बनी शुरुआती लिस्ट में शामिल दो ऑस्ट्रेलियन अंपायर्स की जगह अब इंग्लिश अंपायर्स को शामिल किया गया है। सूत्रों का कहना है, 'BCCI ऐसे अंपायर्स को प्राथमिकता दे रहा है जिन्हें बायो बबल में हुए मैचों में काम करने का अनुभव हो। इसी वजह से दो इंग्लिश अंपायर्स को चुना गया है।'
No comments:
Post a Comment