![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77902947/photo-77902947.jpg)
नई दिल्ली आईपीएल के स्टार बल्लेबाज () निजी कारणों से आईपीएल (IPL 2020) छोड़कर देश लौट आए हैं। इस बीच एक फैन को (CSK) की टीम में वाइस कैप्टन की चिंता हो गई कि अब कप्तान धोनी के साथ उपकप्तान की भूमिका कौन निभाएगा? बस फिर क्या था, इस फैन ने सोशल वेबसाइट टि्वटर पर सीएसके से यह सवाल पूछ लिया। लेकिन हाजिर जवाबी में आगे रहने वाली चेन्नै की टीम ने भी इसका जवाब देने में देर नहीं लगाई। चेन्नै की टीम ने जब इस फैन को उसके इस सवाल का ऐसा खूबसूरत जवाब दिया, जिसने सभी का दिल जीत लिया। टि्वटर पर बिलगेट्स बिल्लू नाम के एक यूजर ने चेन्नै सुपरकिंग्स से सवाल किया था, 'शेरों, अब वाइस कैप्टन कौन है?' सोशल मीडिया पर मौज मस्ती भरे जवाब देने के लिए जानी जाने वाली चेन्नै सुपरकिंग्स ने इसका भी मजेदार जवाब दिया है। सुपरकिंग्स ने इसका जवाब तमिल भाषा में दिया है, जिसका हिंदी मतलब है, 'डर क्यों, जब बुद्धिमान कैप्टन यहां है।' बता दें हाल ही में इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 33 वर्षीय सुरेश रैना अब तब चेन्नै सुपरकिंग्स में उपकप्तान की भूमिका निभाते रहे हैं। सीएसके में धोनी और रैना की जोड़ी का हमेशा ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है। तीन आईपीएल खिताब जीतने वाली चेन्नै सुपरकिंग्स में सुरेश रैना ने हर बार खुद को साबित किया है। हालांकि यह युवा ऑलराउंडर इस बार निजी कारणों के चलते आईपीएल का यह संस्करण छोड़कर भारत लौट आया है। हालांकि रैना ने भारत लौटकर कहा है कि वह एक बार फिर इस टूर्नमेंट में खेलने के लिए अपनी टीम से जुड़ सकते हैं।
No comments:
Post a Comment