![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77886402/photo-77886402.jpg)
मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान () ने बुधवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और प्रसारक चैनल सेवन से मतभेद दूर करने और देश में खेल को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया। पिछले सप्ताह चैनल सेवन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर कोविड-19 से प्रभावित 2020-21 के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर को सही तरह से व्यवस्थित नहीं करने का आरोप लगाते हुए 45 करोड़ अमेरिकी डॉलर का अनुबंध समाप्त करने की धमकी दी थी। पेन ने 'द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन' समाचार पत्र से कहा, 'मुझे लगता है कि वे इस सप्ताह बातचीत करेंगे। यह जरूरी है। उम्मीद है कि वे मतभेद भुलाकर मिलकर काम करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि हम केवल चैनल सेवन, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नहीं बल्कि इस देश में क्रिकेट के हित में सर्वश्रेष्ठ फैसला करें।' उन्होंने कहा, 'उन्हें मिलकर काम करने और खेल के हित में आगे बढ़ने की जरूरत है। उम्मीद है कि मतभेदों को दूर करेंगे जिससे हम सभी आगे बढ़ सकें।'
No comments:
Post a Comment