![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77972288/photo-77972288.jpg)
नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज () को यूं ही नहीं खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है। T20 इंटरनैशनल क्रिकेट में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में 5वें नंबर पर हैं। इस फॉर्मेट में वह बीते 8 सालों से कभी 0 पर आउट नहीं हुए थे लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने रविवार को अपनी एक घातक गेंद से उन्हें 0 पर आउट कर दिया। साउथैम्पटन की इस पिच पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को मदद की उम्मीद थी। इसके बावजूद इंग्लिश कैप्टन एरॉन फिंच ने यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना ही पसंद किया। इंग्लैंड को पिच से मिलने वाली इस अडवांटेंज का इंग्लिश बोलरों ने लाभ उठाने का कोई मौका नहीं गंवाया और पावरप्ले की ही भीतर उनके 3 खिलाड़ी आउट कर दिए। वॉर्नर इस बार अपना खाता भी नहीं खोल पाए। पिछले मैच में फिफ्टी जड़ने वाले वॉर्नर को आर्चर ने मैच की तीसरी ही गेंद खतरनाक फेंकी, जिसे खेल पाना मुश्किल था। गुड लेंथ की यह गेंद शरीर के करीब आ रही थी, जिसे वॉर्नर अपने शरीर को बचाते हुए बैट अड़ाना चाह रहे थे। लेकिन गेंद उन्हें छकाते हुए उनके ग्लब को चूमती हुई सीधे विकेटकीपर जोस बटलर के हाथ में जा समाई। इंग्लैंड ने इस पर आउट की अपील की और अंपायर ने बेझिझक आउट दे दिया। वॉर्नर को कुछ समझ नहीं आया था उन्हें लगा गेंद उनके ग्लब को नहीं बल्कि एलबो को चूमकर निकली है। उन्होंने तुरंत ही DRS मांग लिया और अपने साथी खिलाड़ी और कप्तान फिंच को बताया कि यह एलबो को छूकर निकली है। लेकिन जब टीवी पर इस रीव्यू को परखा गया तो अल्ट्रा ऐज पर यह साफ हो गया कि गेंद उनके ग्लब को चूम रही थी। यानी वॉर्नर को 0 पर आउट होकर निराश पविलियन लौटना पड़ा। कंगारू टीम ने यहां इंग्लैंड को 158 रन की चुनौती दी थी, जिसे उसने जोस बटलर (77*) के शानदार खेल की बदौलत 7 बॉल बाकी रहते ही अचीव कर लिया। इंग्लिश टीम ने तीन मैचों की इस सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाकर यह सीरीज पर कब्जा कर लिया है और अब वह टी20 रैंकिंग में भी पहले स्थान पर आ चुकी है।
No comments:
Post a Comment