![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77629670/photo-77629670.jpg)
लंदन पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर (Azhar Mahmood) को इंग्लैंड ने पाकिस्तान () के खिलाफ 28 अगस्त से शुरू हो रही 3 मैचों की T20 सीरीज के लिए अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मंगलवार को कहा कि 45 साल के महमूद ओल्ड ट्रैफर्ड में जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में होने वाली सीरीज में इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच जॉन लुईस का सहयोग करेंगे। अब ब्रिटिश नागरिक महमूद पिछले साल तक मिकी ऑर्थर के नेतृत्व में पाकिस्तान के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। इंग्लैंड के सहायक कोच ग्राहम थोर्प तीन मैचों की सीरीज में क्रिस सिल्वरवुड की जगह मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे, जिन्हें ब्रेक दिया गया है। सहायक कोच पॉल कोलिंगवुड उनका सहयोग करेंगे। मार्कस ट्रेस्कॉथिक को बल्लेबाजी कोच, जबकि एसेक्स के पूर्व विकेटकीपर जेम्स फॉस्टर को सीरीज के लिए विकेटकीपर कोच की भूमिका दी गई है। इस बीच इंग्लैंड ने सीरीज के लिए इयोन मोर्गन की अगुआई में 14 सदस्यीय टीम घोषित की है। आयरलैंड के खिलाफ लचर प्रदर्शन करने वाले जेम्स विन्स की जगह डेविड मालन को टीम में शामिल किया गया है। सीरीज का दूसरा और तीसरा टी20 क्रमश: 30 अगस्त और 1 सितंबर को खेला जाएगा। टीम इस प्रकार है: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टॉ, टॉम बेंटन, सैम बिलिंग्स, टॉम करन, जो डेनली, लुईस ग्रेगरी, क्रिस जॉर्डन, साकिब महमूद, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय और डेविड विली। रिजर्व: पैट ब्राउन, लियाम लिविंगस्टोन और रीस टोप्ले।
No comments:
Post a Comment