![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77647688/photo-77647688.jpg)
नई दिल्ली 'कैप्टन कूल' के नाम से मशहूर () को गुस्से में आपने शायद ही कभी देखा होगा। मैदान पर किसी भी परिस्थिति में कूल रहने के चलते उन्हें कैप्टन कूल का नाम मिला है। लेकिन उनके करीबी दोस्त और टीम इंडिया के पूर्व फास्ट बोलर आरपीसिंह (RP Singh)ने बताया कि कैप्टन कूल को भी कभी-कभी गुस्सा आता था। क्रिकेट जगत में धोनी और आरपी की दोस्ती काफी गहरी मानी जाती है। टीम इंडिया के इस पूर्व मीडियम पेसर ने क्रिकेट.कॉम को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि एमएस धोनी को श्रीलंका दौरे पर एक बार उन्होंने () पर गुस्सा होते हुए देखा था। आरपी ने उस लम्हे को याद करते हुए कहा, 'हम श्रीलंका में थे। एक मैच के दौरान रैना (सुरेश) कवर्स पर फील्डिंग करते हुए बार-बार आगे आ रहे थे। धोनी ने उन्हें चेताया कि वह आगे न आएं। लेकिन रैना भूल गए और धीरे-धीरे फिर आगे आ गए और उनसे एक गेंद पर मिसफील्ड हो गया। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने रैना को थोड़ा सख्त लहजे में निर्देश देते हुए उन्हें वापस जाने को कहा। वह भी सख्त और गुस्सा होते थे। हालांकि वह बहुत बोलने और चिल्लाने वाले खिलाड़ी नहीं थे लेकिन वह भी गुस्से में आ जाते थे।' ने अपनी ज्यादातर क्रिकेट एमएस धोनी की कप्तानी में ही खेली है। धोनी से अपनी पहली मुलाकात के बारे में उन्होंने बताया वह इस खिलाड़ी से देवधर ट्रोफी में मिले थे। तब आरपी धोनी के बारे में जानने लगे थे और धोनी ने तब अपना नाम बनाना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया, 'फिर, हम बेंगलुरु में एक कैंप के दौरान मिले। लेकिन मैं उन्हें पहले से जानता था, क्योंकि यूपी और बिहार में बहुत सारे अनौपचारिक टूर्नमेंट हुआ करते थे और जब हम पहली बार ग्वालियर में मिले थे तो वह पहले से ही एक बड़ा नाम थे।'
No comments:
Post a Comment