![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77629111/photo-77629111.jpg)
नई दिल्ली (Yuzvendra Chahal) की मंगेतर () का इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो धमाल मचा रहा है। इस धनाश्री ने सुखविंदर के गाए गाने 'पैरों में घुंघरू की बिजुरिया' पर अपने डांस का जलवा दिखाया है। दरअसल धनाश्री ने इस डांस के जरिए अपनी आगामी ऑनलाइन डांस क्लास के लिए कोरियोग्राफी का डेमो फेश किया है। पेशे से डॉक्टर धनाश्री एक प्रफेशनल यूट्यूबर, डांसर और कोरियोग्राफर भी हैं। वह इन दिनों लॉकडाउन में डांस की ऑनलाइनल क्लासेज प्रोवाइड कर रही हैं। इस डांस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्हें वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'रविवार 23 अगस्त को होने वाली कोरियोग्राफी वर्कशॉप के लिए छोटी से झलक।' जूम ऐप के जरिए धनाश्री यह ऑनलाइन क्लास देंगी, जिसके लिए इसे जॉइन करने वालों को 399 रुपये पे करने होंगे। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर धनाश्री ने यह भी बताया है कि इस बार अपनी क्लास में वह इसी सॉन्ग पर डान्स सिखाएंगी। इससे पहले हाल ही उन्होंने एक पंजाबी सॉन्ग 'दारू बदनाम करदी' पर अपने डांस का एक वीडियो पोस्ट किया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
No comments:
Post a Comment