![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77140058/photo-77140058.jpg)
मैनचेस्टरमेजबान इंग्लैंड ने करिश्माई ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के चमत्कारिक खेल से पिछला टेस्ट मैच जीता था। इसके साथ ही वेस्टइंडीज के साथ सीरीज में बराबरी की थी। टीम मैनेजमेंट ने हालांकि बाद में संकेत दिए थे कि शायद स्टोक्स को अगले मैच में आराम दिया जाए। इधर, पिछले मैच में आराम करने वाले जेम्स एंडरसन एक बार फिर वापसी को तैयार हैं। कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने की सजा भुगतने के बाद पेस बोलर जोफ्रा आर्चर भी कमर कस चुके हैं। आज से शुरू होने वाले तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में पेस बोलिंग अटैक को लेकर इंग्लिश थिंक-टैंक असंमजस में है। बावजूद इसके टीम बढ़े मनोबल के साथ उतरने को तैयार होगी, इसमें कोई दो राय नहीं। उधर, वेस्टइंडीज के लिए टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों की फॉर्म चिंता का विषय बनी है और ऐसे में दोनों टीमों की अंतिम इलेवन में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पढ़ें- मौसम: मैच के पांचों दिन बादलों की आवाजाही लगी रहेगी और इस दौरान कभी-कभी बारिश भी हो सकती है। चौथे दिन भारी बारिश का अनुमान है पिच: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार युनूस का मानना है कि ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच का मिजाज बदल गया है। पिछले टेस्ट मैच के बाद संभव है कि यहां स्पिनर्स का भी अहम रोल हो नंबर्स गेम
- 1988 के बाद से इंग्लैंड में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है वेस्टइंडीज की टीम।
- 1995 के बाद से विदेशी सरजमीं पर केवल तीन बार ही वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट की पहली पारी में बढ़त बना पाई है।
- इंग्लैंड - 4
- वेस्टइंडीज - 8
- कुल टेस्ट: 159
- इंग्लैंड जीता- 50
- वेस्टइंडीज जीता- 58
- ड्रॉ - 51
No comments:
Post a Comment