![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77139438/photo-77139438.jpg)
मैनचेस्टरकरिश्माई बेन स्टोक्स के चमत्कारिक खेल से पिछले मैच में सीरीज बराबर करने वाला इंग्लैंड शुक्रवार से यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाले तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजी आक्रमण को लेकर बने असंमजस के बावजूद बढ़े मनोबल के साथ मैदान पर उतरेगा। वेस्टइंडीज के लिए शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की फॉर्म चिंता का विषय बनी है और ऐसे में दोनों टीमों की अंतिम एकादश में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वेस्टइंडीज ने साउथैम्पटन में पहला टेस्ट मैच चार विकेट से जीता था लेकिन इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में ही जैव सुरक्षित वातावरण में खेले गए दूसरे मैच में 113 रन से जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर करायी। वेस्टइंडीज को अगर विजडन ट्रोफी अपने पास बरकरार रखनी है तो उसे तीसरे मैच को कम से कम ड्रा करवाना होगा। इस मैच में जीत दर्ज करने पर जेसन होल्डर की टीम 1988 के बाद इंग्लैंड की धरती पर सीरीज जीतने वाली पहली कैरेबियाई टीम बन जाएगी। बारिश का कहर यहां भी पहले दोनों मैच बारिश से प्रभावित रहे और मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार तीसरे मैच पर भी खराब मौसम का असर पड़ सकता है। दूसरे टेस्ट मैच में बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल नहीं हो पाया था। इसके बावजूद अगर इंग्लैंड जीत दर्ज करने में सफल रहा तो उसमें स्टोक्स और गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। स्टोक्स ने इस मैच में 176 और नाबाद 78 रन की पारियां खेली और तीन विकेट भी लिए लेकिन इंग्लैंड की रोटेशन की नीति के बावजूद उन्हें विश्राम नहीं दिया जाएगा। पढ़ें- इंग्लैंड की बोलिंग में हो सकता है बदलावइंग्लैंड में मैच की पूर्व संध्या पर अपनी 14 सदस्यीय टीम घोषित करके साफ कर दिया कि वह बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव नहीं करेगा लेकिन गेंदबाजों का चयन अब भी उसके लिए सरदर्द बना हुआ है। जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन और मार्क वुड को भी 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। 25 वर्षीय आर्चर को कोविड-19 जैव सुरक्षित प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए दूसरे टेस्ट मैच की टीम से बाहर कर दिया गया था। एंडरसन और वुड को उस मैच में विश्राम दिया गया था। तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड किस तेज गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतरता है यह देखना दिलचस्प होगा क्योंकि ब्रॉड, करन और वोक्स ने दूसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन करके जीत में अहम भूमिका निभायी थी। इंग्लैंड ने हालांकि खराब फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को इस तरह से एक और मौका दिया गया है। स्पिनर डॉम बेस को उनके अच्छे प्रदर्शन के कारण टीम में बरकरार रखा गया है। पढ़ें- वेस्टइंडीज टीम में हो सकता है बदलाववेस्टइंडीज जरूर सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल और शाई होप की फॉर्म से चिंतित है। कैंपबेल चार पारियों में 52 जबकि होप ने 57 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमन्स ने बल्लेबाजों के प्रदर्शन को निराशाजनक करार दिया था। सिमंस ने कहा, ‘यह निराशाजनक है। हमारे गेंदबाज अच्छी भूमिका निभा रहे हैं लेकिन हमारे बल्लेबाजों को बड़े स्कोर बनाने की जरूरत है।’ वेस्टइंडीज ऐसे में जोशुआ डा सिल्वा और शेन मोजली को मौका दे सकता है। मोजली ने टेस्ट सीरीज से पूर्व अपनी टीम के बीच ही खेले गए अभ्यास मैच में 40 और नाबाद 83 रन बनाए थे। नक्रुमाह बोनर भी दावेदार हैं जो लेग स्पिन भी करा लेते हैं। कैरेबियाई टीम के गेंदबाजी विभाग में भी बदलाव की संभावना है। ओल्ड ट्रैफर्ड के विकेट से स्पिनरों को मदद मिलने की संभावना है और ऐसे में वेस्टइंडीज स्पिनर राहकीम कार्नवाल को मौका दे सकता है। टीमें इस प्रकार हैं इंग्लैंड : जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जॉक क्राउली, सैम करन, ओली पोप, डोम सिब्ली, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और मार्क वुड। वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान) जॉन कैंपबेल, क्रेग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, शाई होप, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डॉवरिच (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शैनोन गेब्रियल, राहकीम कार्नवाल, जोशुआ डा सिल्वा, शेन मोजली, नक्रुमाह बोनर में से।
No comments:
Post a Comment