![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77278711/photo-77278711.jpg)
नई दिल्ली भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने में की कामयाबी के पीछे के राज से पर्दा हटाया है। चोपड़ा ने कहा है कि नीलामी के दौरान मुंबई की टीम जो रणनीति अपनाती है वही उसे कामयाबी दिलाती है। इसके साथ ही चोपड़ा ने टीम द्वारा युवा खिलाड़ियों में अधिक निवेश और भरोसा करने की भी तारीफ की है। उन्हें लगता है कि इन खिलाड़ियों ने मुंबई की टीम को काफी फायदा पहुंचाया है। चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कामयाबी को लेकर चर्चा की। क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने चोपड़ा ने कहा कि रणनीति बनाने में मुंबई इंडियंस शानदार है। इसी वजह से वह आधी जंग तो नीलामी में ही जीत लेती है। उन्होंने कहा, 'उनकी रणनीति टॉप क्लास होती है। वे अकेली टीम है जो आधी जंग तो आईपीएल टेबल पर ही जीत लेती है। वे वहां इतनी अच्छी टीम बना लेते हैं। उनके पास हर पोजीशन के लिए बैकअप मौजूद होता है।' चोपड़ा ने कहा, 'जब आप इतने अच्छे खिलाड़ी जमा कर लेते हो, तब आपके किन्हीं खिलाड़ियों को चोट लग जाए या फिर उनकी फॉर्म अच्छी न हो, तब भी आपको कोई समस्या नहीं आती। यह उनकी कामयाबी का एक राज है। वे अच्छे सिलेक्शन की नीति को अपनाते हैं।' चोपड़ा ने इसके साथ ही मुंबई इंडियंस द्वारा युवा खिलाड़ियों को चुनने की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि टीम ने युवा खिलाड़ियों को तैयार करती है। और कुछ साल में वे बड़े खिलाड़ी बन जाते हैं।
No comments:
Post a Comment