![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77297010/photo-77297010.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर () ने () के क्रिकेट भविष्य पर अपनी राय रखी है। 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे बिनी ने कहा है कि पूर्व भारतीय कप्तान अपना सुनहरा दौर पार कर चुके हैं, और अब मैदान पर वह पहले जैसा मैच-विनिंग प्रभाव नहीं रखते। बिनी ने कहा कि धोनी के अच्छे दिन बीत चुके हैं (Dhoni has past his best) और अब वक्त आ गया है कि वह अगली पीढ़ी के लिए रास्ता बनाएं। स्पोर्ट्सकीड़ा वेबसाइट से बात करते हुए बिनी ने कहा, 'पिछले कुछ सीजन से उन्हें देखकर लगता है कि उनका सर्वश्रेष्ठ वक्त अब गुजर चुका है। मुझे लगता है कि अपनी समझ और ताकत के दम पर वह जो हारा हुआ मैच जिता देते थे वह समय अब बीत गया है। और साथ ही खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने की उनकी खूबी भी अब पहले जैसी नहीं रही।' बिनी ने धोनी की फिटनेस पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, 'उनकी फिटनेस भी अब पहले जैसी नहीं रही और कई युवा खिलाड़ी भी इस सिस्टम में आ रहे हैं। सही मायनों में उनका बेस्ट गुजर चुका है और इसका सही फैसला करने वाले वह खुद होंगे।' बिनी से राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में महेंद्र सिंह धोनी के साथ काम करने को लेकर उनके अनुभव के बारे में भी पूछा गया। धोनी उस समय टीम के कप्तान थे। पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि धोनी के साथ काम करना आसान था क्योंकि वह पद पर बैठे व्यक्ति का सम्मान करते थे। बिनी ने कहा, 'महेंद्र सिंह धोनी पूर्व क्रिकेटरों का बहुत सम्मान करते थे। इस चीज की मैं करता हूं। वह काफी जमीन से जुड़े इनसान हैं और क्रिकेटर्स के लिए उनके मन में बहुत सम्मान और समय था। वह आपके पास आकर बात करते थे और बताते थे कि आखिर उन्हें क्या चाहिए।'
No comments:
Post a Comment