![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77296147/photo-77296147.jpg)
नई दिल्ली भारत में क्रिकेट खेलने को लेकर विदेशी खिलाड़ी भी खूब उत्साहित रहते हैं। आईपीएल की बदौलत उन्हें हर साल भारत में आकर खेलने का मौका मिलता है। लेकिन इस बार यह टी20 लीग (IPL) कोविड- 19 (Covid- 19 in India) के चलते भारत में आयोजित नहीं होगी। ऐसे में (RR) के कप्तान और दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने निराशा जताई है। राजस्थान रॉयल्स पर एक खास डॉक्यूमेंट्री '' बनाई गई है। इसी के खास प्रीमियर के मौके पर स्टीव स्मिथ वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा, 'खिलाड़ियों को जल्दी ही यूएई की परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढालना होगा लेकिन यह कोई समस्या नहीं है क्योंकि जब से कोरोना वायरस के चलते क्रिकेट पर ब्रैक लगा है, उसके बाद अब हर खिलाड़ी मैदान पर लौटने को बेताब है।' उन्होंने कहा, 'बतौर प्रफेशनल खिलाड़ी सभी को कैसी भी परिस्थितियां हों उनके हिसाब से ढलना आता है। दुबई की परिस्थितियां भी भारत जैसी हो सकती हैं और यह यहां से अलग भी हो सकती हैं। एक-दो खिलाड़ियों को वहां खेलने का अनुभव है क्योंकि साल 2014 में आईपीएल वहीं आयोजित हुआ था, तब कई खिलाड़ियों ने वहां आईपीएल खेला था।' 31 वर्षीय इस बल्लेबाज ने कहा, 'मैं समझता हूं कि सभी खिलाड़ी अब क्वॉलिटी क्रिकेट खेलने को उत्सुक होंगे। स्वभाविक रूप से यह निराशाजनक है कि इस बार आईपीएल भारत में नहीं हो रहा है हम निश्चितरूप से यहां खेलना बहुत पसंद करते।' खेल और देश-दुनिया की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए यहां और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।
No comments:
Post a Comment