![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76279440/photo-76279440.jpg)
किंगस्टन वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान का मानना है कि कम मेहनत में 10 गुना अधिक कमाई करने के मौके के कारण ही दुनिया भर के क्रिकेटर T20 विशेषज्ञ के रूप में अपना करियर बना रहे हैं। पिछले दशक में की लोकप्रियता के कारण युवा क्रिकेटर टी20 विशेषज्ञ के तौर पर अपना करियर संवार रहे हैं। गंगा ने कहा कि यह हैरान करने वाला नहीं है। इस पूर्व क्रिकेटर ने विजडन एवं क्रिकविज के सर्वश्रेष्ठ T20 पोडकॉस्ट के दौरान कहा, 'यह मानव प्रवृति है कि अगर आपको दस गुना कम मेहनत करने पर दस गुना अधिक कमाई होती है तो आप यह फैसला पलक झपकाए बिना कर देंगे।' उन्होंने कहा, 'वेस्टइंडीज ही नहीं दुनिया भर के अधिकतर क्रिकेटरों की स्थिति ऐसी है।' वेस्टइंडीज की तरफ से 48 टेस्ट, 35 वनडे और केवल 1 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले गंगा ने कहा कि दुनिया भर में टी20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता के कारण क्रिकेटर अपने देश का प्रतिनिधित्व किये बिना भी विभिन्न टी20 लीग में खेलकर अच्छी जिंदगी जी रहे हैं। उन्होंने कहा, 'टी20 क्रिकेट में आपको पता होता है कि यह आपकी राष्ट्रीय टीम के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने तक ही सीमित नहीं है। खिलाड़ियों के पास कई तरह के अवसर हैं। ऐसे खिलाड़ी जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाते वे दुनिया भर में टी20 फ्रैंचाइजी प्रतियोगिताओं में खेलकर आजीविका चला रहे हैं।'
No comments:
Post a Comment