
इसके बाद सवाल उठने लगा कि आखिर वे कौन शख्स हैं जिन्होंने सैमी को ऐसा कहा। ऐसे में नेट पर कुछ पोस्ट वायरल होने लगे। इसमें ईशांत शर्मा का 2014 का इंस्टाग्राम पोस्ट है।
इसके अलावा 2014 का ही सैमी का एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें वह खुद वीवीएस लक्ष्मण को बर्थडे विश करते हुए डार्क कालू शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं। लक्ष्मण वाले ट्वीट की बात करें तो यह 1 नवंबर 2014 का है।
इसमें सैमी लक्ष्मण को जन्मदिन की बधाई देते हुए कह रहे हैं, 'हैपी बर्थडे @VVSLaxman281, ईश्वर का आशीर्वाद आप पर बना रहे। #bestdresser, ओह याद है डार्क कालू।' इस ट्वीट के आखिर में हंसने वाली इमोजी बनी हुई है।
No comments:
Post a Comment