![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76294614/photo-76294614.jpg)
लाहौरपाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर () ने कहा है कि उनकी देश की वनडे टीम के नए कप्तान () का लक्ष्य () और (Kane Williamson) द्वारा तय किए गए पैमाने तक पहुंचना है। भारतीय टीम के कप्तान कोहली, न्यूजीलैंड के कप्तान विलियम्सन, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को मौजूदा समय के महान बल्लेबाजों में गिना जाता है। अख्तर ने कहा है कि आजम ने अपनी नजरें इन महान खिलाड़ियों के साथ खड़े होने पर टिका ली हैं। शोएब ने एक इंटरव्यू में कहा- बाबर आजम काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने कोहली, रूट, विलियम्सन के साथ खड़े होने का लक्ष्य बना लिया है। अख्तर ने हालांकि कहा है कि कोहली और बाबर की तुलना नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘कोहली और आजम दोनों शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन दोनों की तुलना करना सही नहीं है क्योंकि पाकिस्तान भारत की अपेक्षा कम टेस्ट और वनडे खेलती है।’ पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘उन दोनों के समर्पण से मुझे विश्वास है कि ये दोनों भविष्य में कई रेकॉर्ड तोड़ेंगे, लेकिन इन दोनों की तुलना करना सही नहीं है।'
No comments:
Post a Comment