![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76545088/photo-76545088.jpg)
नई दिल्लीभारतीय क्रिकेटर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और फैंस के लिए फोटो-वीडियो शेयर करते हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक कोलाज शेयर किया जिसमें कई दिग्गज क्रिकेटरों का 'लेडीज अवतार' नजर आ रहा है। इस पर उन्होंने फैंस से सवाल भी पूछा कि वे किसके साथ डेट पर जाना पसंद करेंगे। हरभजन ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की जिसमें उनके अलावा महान बल्लेबाज , पूर्व धुरंधर ओपनर वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर भी नजर आ रहे हैं। हालांकि सभी क्रिकेटर 'लेडीज लुक' में नजर आ रहे हैं। पढ़ें, फैंस और साथी खिलाड़ियों के बीच 'भज्जी' से मशहूर इस ऑफ स्पिनर ने लिखा, 'आप किसके साथ डेट पर जाना पसंद करेंगे? जैसा कि युवराज सिंह ने भी पूछा था।' इस पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष ने अपनी ही तस्वीर की ओर इशारा करते हुए लिखा, 'मुझे तस्वीर के बीच वाली लड़की पसंद आ रही है, जिसने चश्मा लगाया है।' इससे पहले पूर्व धुरंधर ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी ऐसा ही कोलाज शेयर किया था और लोगों से सवाल पूछा था कि वे किसके साथ डेट पर जाना पसंद करेंगे। 39 वर्षीय हरभजन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 417, वनडे में 269 और टी20 इंटरनैशनल में कुल 25 विकेट हैं।
No comments:
Post a Comment