![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/06/24/pari-sharma_1592991199.jpg)
हरियाणा के रोहतक की रहने वाली 7 साल की क्रिकेटर परी शर्मा का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इसमें वे महेंद्र सिंह धोनी की तरह हेलिकॉटर शॉट लगाते हुए दिख रही हैं। पूर्व भारतीय कप्तान आकाश चौपड़ा समेत कई खिलाड़ियों ने यह वीडियो शेयर किया है। इस पर यूजर्स ने कहा कि यह हेलिकॉप्टर शॉट देखकर तो धोनी भी हैरान रह जाएंगे।
इस वीडियो पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप ने कहा- मुझे भी बड़ा होकर ऐसा बेट्समैन बनना है। वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा- ‘‘इससे शानदार फुटवर्क हो ही नहीं सकता।’’ दिव्य भास्कर से इंटरव्यू में परी, उनकी मां के अलावा पिता प्रदीप शर्मा ने बात की। प्रदीप ही परी के कोच भी हैं।
- परी के फेवरेट क्रिकेटर धोनी हैं
अपना परिचय देते हुए परी ने कहा, मैं क्रिकेटर परी शर्मा हूं। मैं 7 साल की हूं और तीसरी कक्षा में पढ़ाई कर रही हूं। मैं ऑलराउंडर हूं और इंडियन क्रिकेट टीम में खेलना चाहती हूं। मेरे पापा ही मुझे कोचिंग देते हैं। धोनी मेरे फेवरेट क्रिकेटर हैं। मुझे विराट कोहली और शेन वॉर्न भी अच्छे लगते हैं। कट और पुल मेरे फेवरेट शॉट हैं। मैं पिछले 3 साल से क्रिकेट खेल रही हूं।
- सहवाग के साथ क्रिकेट खेल चुके प्रदीप
प्रदीप शर्मा ने कहा, ‘‘मैंने हरियाणा के लिए 15 साल क्रिकेट खेला है। यूनिवर्सिटी लेवल पर वीरेंद्र सहवाग और जोगिंदर जैसे दिग्गजों के साथ खेला, लेकिन कभी भी भारतीय टीम के लिए नहीं खेल सका। मुझे हमेशा यह अफसोस होता था कि इंडिया को रिप्रेजेंट नहीं कर सका। मैंने तय किया था कि मुझे बेटा हो या बेटी, उसको क्रिकेटर ही बनाऊंगा।’’
- परी 4 साल की उम्र में पापा का सपना बन गई
प्रदीप ने कहा, ‘‘मैंने बेटी को पहले ही बता दिया है कि मैं कहां तक खेला हूं। मेरी इच्छा है कि तू मेरा सपना पूरा करे। वह तुरंत ही समझ गई। चौंकाने वाली बात तो यह है की इतनी छोटी उम्र में वह ऐसी लगन के साथ खेल रही है। मुझे लग रहा है कि उसके खेल से मेरा जोश और दर्द दोनों उभर रहा है।’’
- हर रोज 8 से 10 घंटे प्रैक्टिस करती हूं: परी
परी ने कहा, ‘‘मैं हर रोज 8 से 10 घंटे प्रैक्टिस कर रही हूं। सुबह 5 से 9, दोपहर 2 से 5 और शाम 6 से 8 बजे तक घर पर इनडोर और घर के पास एक ग्राउंड है, वहां भी प्रैक्टिस करती हूं। मैच भी खेलती हूं। मुझे बॉलिंग से ज्यादा बैटिंग करना अच्छा लगता है। अभी में हेलिकॉप्टर शॉट पर काम कर रही हूं।’’ प्रदीप ने कहा, ‘‘उसने घर का एक भी कांच सुरक्षित नहीं रखा है, सब तोड़ दिए हैं। मेरी कोई शिकायत नहीं है। बस घर पर सीजन बॉल से खेलने के लिए मना करता हूं।’’
- मेरी तरह कोचिंग कोई नहीं दे सकता: प्रदीप
प्रदीप ने कहा, ‘‘भविष्य का कोई प्लान नहीं है। हम वर्तमान में हर रोज गेम इम्प्रूव करने पर काम कर रहे हैं। परी को मेरी तरह कोचिंग कोई नहीं दे सकता। मैं उसको कहीं और भेजनेवाला भी नहीं हूं। मेरी एक कोचिंग अकादमी है। परी को देखकर लोग अपने बच्चों को यहां भेजते हैं। आसपास के 14-15 साल के 15-20 बच्चे खेलने आते हैं। मैं सभी को कोचिंग देता हूं और परी अभी उनके साथ खेलती है। जब सही समय आएगा, तब उसे सीधे ही ट्रायल्स के लिए भेजूंगा।’’
- समय-समय पर काउंसलिंग भी करता हूं: प्रदीप
प्रदीप ने कहा, ‘‘मैं इस बात का हमेशा ध्यान रखता हूं कि मेरा प्यार कहीं उस पर दबाव न बन जाए। खातौर पर जब इतनी छोटी उम्र में आपको एक ही चीज करनी हो। मैं समय-समय पर उसकी काउंसलिंग भी करता हूं। वह मुझसे कहती है- पापा, डोंट वरी। आई लव क्रिकेट। मुझे अच्छा लगता है।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment