![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2076524243/photo-76524243.jpg)
इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए हसीन जहां ने लिखा- विश्वास और मेहनत नाकामी की बीमारी को दूर करने की सबसे अच्छी दवा है। यह आपको एक कामयाब इनसान बनाएगा। जिस गीत के बोलों पर हसीन जहां थिरक रही हैं वह फिल्म सोल्जर का गीत है जिसमें बॉबी देओल और प्रीति जिंटा ने काम किया था।
इससे पहले, इंस्टाग्राम पर फोटो साझा करते हुए हसीन जहां ने लिखा था End is not tha end, if fact E.N.D. means Effort Never Dies. यानी अंत का अर्थ अंत नहीं है। E.N.D. मतलब एफर्ट नेवर डाई- प्रयास कभी नहीं बेकार नहीं जाते।
पिछले दिनों उन्होंने लद्दाख के गलवान वैली में चीन के साथ झड़प में शहीद हुए बिहार रेजीमेंट के कर्नल संतोष बाबू और पश्चिम बंगाल से आने वाले जवान की फोटो साझा कर श्रद्धांजलि दी थी।
No comments:
Post a Comment