![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2076505782/photo-76505782.jpg)
बाएं हाथ के स्पिनर गोयल का उम्र संबधी बीमारियों के कारण रविवार को निधन हो गया। वह 77 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी और पुत्र नितिन गोयल हैं, जो स्वयं प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रहे हैं और घरेलू मैचों के मैच रेफरी हैं।
तेंडुलकर ने उनके निधन पर ट्वीट किया, 'राजिंदर गोयल जी के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। वह भारतीय घरेलू क्रिकेट के दिग्गज थे, जिन्होंने रणजी ट्रफी में 600 से अधिक विकेट लिए। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।'
Saddened to hear about the passing away of Rajinder Goel ji! He was a stalwart of Indian Domestic Cricket picking u… https://t.co/yo2Dnk4Kyi
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) 1592799615000
बीसीसीआई ने बयान जारी करके गोयल के निधन पर शोक जताया। पूर्व कप्तान और अब बोर्ड अध्यक्ष गांगुली ने बीसीसीआई के बयान में कहा, 'भारतीय क्रिकेट समुदाय ने घरेलू क्रिकेट की हस्ती को गंवा दिया। उनके शानदार रेकॉर्ड इसके गवाह हैं कि वह अपनी कला में कितने माहिर थे। उनका करियर 25 साल से अधिक समय तक चला और वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे जिससे खेल के प्रति उनके समर्पण और प्रतिबद्धता का पता चलता है।'
Deeply saddened at the passing away of Rajinder Goel. One of the strong pillars of our domestic cricket. Served the… https://t.co/6Ne6tYOshj
— Anil Kumble (@anilkumble1074) 1592800434000
बिशन सिंह बेदी ने कहा, 'मैं जितने लोगों को जानता हूं उनमें राजिंदर गोयल सबसे अधिक संतोषी इनसान थे। मैं अपने मुश्किल दिनों में संतोष की उनकी भावना से ईर्ष्या करता था। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे। गोयली आपने रणजी ट्रोफी को जीवंत रखने के लिए अपनी जी जान लगाई।'
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने ट्विटर पर लिखा, 'रणजी ट्रोफी के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले राजिंदर गोयल के निधन से बेहद दुखी हूं। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।'
Deeply saddened by the passing away of Shri Rajinder Goel, the highest wicket-taker in the history of Ranji Trophy.… https://t.co/lHj7kLsD7M
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) 1592759497000
भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी उन्हें अपनी कला में माहिर क्रिकेटर बताया। उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, 'राजिंदर गोयल जी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। वह अपनी कला के माहिर थे। उनकी लाइन व लेंथ शानदार थी। वह बहुत अच्छे इंसान थे।'
इनपुट: एजेंसी से
RIP #RajinderGoel ji. Master of his craft. Killer line & length in our terrain. Humility personified. Condolences… https://t.co/sIHB3k6aRd
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) 1592759516000
Rest in peace Rajinder Goel Sir. My thoughts and prayers with the family. God bless your soul 🙏 https://t.co/qH7ZCIFsIC
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) 1592765021000
No comments:
Post a Comment