![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76351956/photo-76351956.jpg)
नई दिल्ली भारतीय टीम की स्पिन जोड़ी और टीम में जगह बनाने के लिए एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते रहते हैं लेकिन मैदान के अंदर और बाहर दोनों के बीच अच्छी आपसी समझ है। चहल सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और फैंस के लिए लगातार कुछ ना कुछ फोटो-वीडियो शेयर करते हैं। चहल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह न्यूजीलैंड के बेहतरीन बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को अपनी शानदार लेग स्पिन पर बोल्ड कर देते हैं। वीडियो में नजर आता है कि चहल की लेग स्पिन होती हुई गेंद गप्टिल का ऑफ स्टम्प ले उड़ती है और बल्लेबाज देखते रह जाते हैं। चहल ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘यह अहसास।’ पढ़ें, इस पर कुलदीप ने कॉमेंट करते हुए लिखा, ‘शानदार गेंदबाजी सर जी।' इस पर चहल ने रिप्लाई में लिखा, ‘आपकी तरह गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूं छोटे भाई।’ वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने भी इसमें अपने मजाकिया लहजे में कॉमेंट किया, ‘तुम्हारा पैर लाइन के पार चला गया था, नो बॉल।’ चहल ने गेल को जवाब देते हुए कहा, ‘हा हा, अंकल, रात का असर अभी तक गया नहीं।' 29 वर्षीय चहल ने अब तक टीम इंडिया के लिए 52 वनडे और 42 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में 91 और टी20 इंटरनैशनल में 55 विकेट झटके हैं।
No comments:
Post a Comment