![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76351818/photo-76351818.jpg)
नई दिल्लीपूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कॉमेंटेटर () ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने साथ ही बताया कि यह उत्तर प्रदेश में कहीं का है और उन्हें whats app पर मिला है। वीडियो में एक वर्कआउट मशीन अपने-आप चलती दिख रही है, जबकि पास में खड़े कुछ पुलिसकर्मी इसका वीडियो शूट करते दिख रहे हैं। क्रिकेट फैन्स ने इस पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए मजे लिए हैं। कुछ ने तो इसे डरावना तक बताया है। हालांकि, कुछ का कहना था कि यह हो ही नहीं सकता, क्योंकि यह वर्कआउट मशीन ऑटोमेटिक नहीं चल सकती है। इसे एडिट किया गया है। एक फैन ने तो WWE स्टार रेसलर को टैग किया और पूछा- कहीं आपने तो नहीं किया यह? इसी तरह अन्य यूजर्स ने भी कॉमेंट करते हुए मजे लिए हैं। बाबा के श्राप ने किया इसका बेड़ा गर्क... टेंशन ना लो, प्रेंक है... यू कन्ट सी हिम... यह जॉन सीना हैं बॉस
No comments:
Post a Comment