![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76336858/photo-76336858.jpg)
नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की 3 बार की विजेता फ्रैंचाइजी (CSK) के ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की गई है। तस्वीर में दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सीएसके ने रैना का मजा लिया है। फ्रैंचाइजी ने लिखा- जब आप आलसी लॉकडाउन के दौरान सफलतापूर्वक स्नान करते हैं...। तस्वीर में रैना मसल्स दिखाते नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर पुरानी है। पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना इस फ्रैंचाइजी का शुरुआत से ही हिस्सा रहे हैं। सीएसके ट्विटर हैंडल पर अपने टीम के क्रिकेटरों की तस्वीर और वीडियोज अक्सर शेयर करते हुए रोचक कॉमेंट करता रहता है। इस तस्वीर पर लोगों ने भी कॉमेंट किए हैं। कुछ ने तो उन्हें चिन्ना थाला भी बताया है। जहां तक सुरेश रैना के करियर की बात है तो उन्होंने आईपीएल में 193 मैच खेले हैं। इस दौरान 28 बार नॉट रहते हुए उन्होंने 33.34 की औसत से 5368 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 100 है। उनका स्ट्राइकरेट 137.14 का है, जबकि एक शतक और 38 अर्धशतक जड़े हैं।
No comments:
Post a Comment