![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76122101/photo-76122101.jpg)
मिलानपैरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने अर्जेंटीना के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर () को इंटर मिलान से चार साल के करार पर अपने साथ जोड़ा है। यह फॉरवर्ड इससे पहले लोन पर पीएसजी के साथ जुड़ा था। दोनों क्लबों ने रविवार को यह घोषणा की। इकार्डी इस सत्र में पीएसजी से जुड़े थे और 31 मैचों में 20 गोल करने उन्होंने काफी प्रभावित किया था। इसके बाद कोरोना वायरस महामारी के कारण लीग-1 को बीच में रोकना पड़ा और पीएसजी को विजेता घोषित किया गया। पढ़ें, पीएसजी ने ट्विटर पर भी इसकी घोषणा की। इकार्डी की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की गईं। फ्रांस के इस क्लब ने बयान में कहा, ‘पीएसजी को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मॉरो इकार्डी से स्थायी करार किया गया है। इससे पहले यह स्ट्राइकर 2019-2020 सत्र में लोन पर इंटर मिलान से टीम के साथ जुड़ा था।’
No comments:
Post a Comment