![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/06/01/odisha-final_1590975708.png)
कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर के लोग परेशानी में है। खेल पर इसका बुरा असर पड़ा है। लेकिन इन सबके बीच हमें अच्छी खबर भी मिल रही है। भुवनेश्वर स्थित कलिंगा स्टेडियम में कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में 500 से अधिक खिलाड़ी जुटे। वहीं द. अफ्रीका के क्रिकेटर फाफ डू प्लेसिस अब तक 35000 बच्चों को फूड पैकेट बांट चुके हैँ। धीरे-धीरे दुनिया में खेल की वापसी भी शुरू हो गई है।
हाॅकी स्टेडियम में खिलाड़ियों और कलाकार सहित 500 से अधिक लोग शामिल हुए। इसमें हॉकी टीम के पूर्व कप्तान दिलीप तिर्की, स्प्रिंटर दूती चंद सहित कई खिलाड़ी शामिल हुए। विभिन्न विभागों में काम करने वाले खिलाड़ी भी बतौर वॉलंटियर्स लड़ाई में मदद दे रहे हैं।
ब्रिटेन में घरेलू टूर्नामेंट 1 जून सेशुरू होंगे
ब्रिटेन की सरकार ने 1 जून से घरेलू टूर्नामेंट के आयोजन को मंजूरी दे दी है। हालांकि फैंस के आने पर पाबंदी अभी भी है। मार्च के मध्य से यहां खेल पूरी तरह से बैन है। हॉर्स रेसिंग और स्नूकर के मुकाबले सोमवार से शुरू हो रहे हैं। इंग्लिश प्रीमियर लीग के मुकाबले 17 जून से शुरू होंगे।
खिलाड़ियों को चार्टर्ड प्लेन की सुविधा
यूएस ओपन का आयोजन 24 अगस्त से होना है। आयोजक खिलाड़ियों को चार्टर्ड प्लेन से बुलाने की तैयारी कर रहे हैं। ट्रैवल से पहले खिलाड़ियों को टेस्ट कराना अनिवार्य होगा
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment