![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75310258/photo-75310258.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर रोहित शर्मा () का मानना है कि डेविड वॉर्नर (David Warner) और स्टीव स्मिथ () की मौजूदगी में इस साल उनकी टीम का भारतीय दौरा पूरी तरह से अलग होगा। भारत ने 2018-19 की सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी, जो ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं () पर 71 वर्षों में उसकी पहली जीत थी। उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम में हालांकि वॉर्नर और स्मिथ नहीं थे जिन पर बॉल टैंपरिंग मामले में बैन लगा हुआ था। रोहित ने कहा, ‘मैं न्यूजीलैंड दौरे की तैयारियों में जुटा था लेकिन दुर्भाग्य से गलत समय पर चोटिल हो गया था। मैं ऑस्ट्रेलिया जाकर वहां टेस्ट मैच खेलने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। इन दो खिलाड़ियों की मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर खेलना पूरी तरह से अलग होगा।’ रोहित के अनुसार, पारी का आगाज करना एक चुनौती है जो उनको पसंद है। इसका सबूत साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओपनर के रूप में उनकी शानदार शुरुआत थी। वह हालांकि 2018 के ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही इस जिम्मेदारी के लिए तैयार थे जब टीम मैनेजमेंट ने उन्हें साफ संकेत दे दिए थे। एक्स्ट्रा टेस्ट में दिलचस्पी नहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के सीईओ केविन रॉबर्ट्स ने नुकसान की भरपाई के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 के बजाय 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के विकल्प पर बीसीसीआई उत्साहित नहीं है। बोर्ड के एक अधिकारी ने एक अखबार से बातचीत में कहा कि हमने अभी तक इस पर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। अभी हमारे सामने वर्ल्ड कप है और ऑस्ट्रेलिया में लॉकडाउन चल रहा है। हमें देखना होगा कि वे वर्ल्ड कप का आयोजन कैसे करते हैं। उसके आधार पर ही द्विपक्षीय सीरीज को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा। जोश ने दिया अनोखा सुझावऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तमाम विकल्पों पर विचार कर रहा है और ऐसे में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सुझाव दिया है कि बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी (Border-Gavaskar Trophy) के सारे मैच एक ही मैदान एडिलेड ओवल पर करा लिए जाएं।
No comments:
Post a Comment