![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75310936/photo-75310936.jpg)
बर्लिनजर्मन फुटबॉल अधिकारी 9 मई से खाली स्टेडियमों में () मैच कराने की योजना का आज यानी गुरुवार को ऐलान कर सकते हैं। यह कोरोना महामारी के बीच शुरू होने वाली पहली बड़ी यूरोपीय लीग होगी। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की सरकार धीरे-धीरे देशभर से बंदिशें हटा रही है। फुटबॉल के दीवाने जर्मनी में बुंडेसलीगा की बहाली से नए उत्साह का संचार होने की उम्मीद है। इसके मैच 13 मार्च से बंद पड़े हैं। इसके साथ ही यह यूरोप की पहली लीग हो जाएगी जिसके मैच बहाल होंगे। पढ़ें, जर्मनी में सार्वजनिक रूप से लोगों के इकट्ठा होने पर 31 अगस्त तक प्रतिबंध है, लेकिन ये मैच दर्शकों के बिना कराए जाएंगे। इसके 18 क्लब सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए प्रैक्टिस के लिए लौट आए हैं। लीग 30 जून तक सीजन पूरा करना चाहती है ताकि टीवी प्रसारण अधिकारों की अगली किश्त मिल सके जो 32 करोड़ डॉलर से अधिक है। 5 मई से मुकाबलेउधर सियोल में साउथ कोरियाई बेसबॉल लीग ने घोषणा की है कि वह अपने सीजन की शुरुआत 5 मई से करेगी और सीजन के पूर्व मैच शुरू भी कर दिए हैं। इसके अलावा लीमा में पेरू फुटबॉल महासंघ ने कहा कि वह महामारी के आर्थिक प्रभाव झेल रहे अपने क्लबों की मदद के लिए लाखों डॉलर का एक कोष बनाएगा।
No comments:
Post a Comment