![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75310460/photo-75310460.jpg)
नई दिल्लीबॉक्सर और मनोज कुमार एशियन गेम्स के पूर्व गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर () के लिए धन जुटाएंगे जो लिवर के कैंसर से जूझ रहे हैं। डिंको को इलाज के लिए 25 अप्रैल को दिल्ली लाया जाएगा। इन दोनों के अलावा कुछ अन्य बॉक्सर और कोचों ने वॉट्सऐप ग्रुप बनाया है और एक लाख रुपये एकत्र करके सीधे डिंको के खाते में भेजे जाएंगे। विजेंदर ने कहा, ‘हमारा एक वॉट्सऐप ग्रुप है जिसका नाम है ‘हममें है दम।’ मनोज ने इस पर डिंको के बारे में लिखा, 'हमने उनके बैंक खाते की जानकारी ली और अब पैसे इकट्ठे कर रहे हैं।’ मणिपुर के 41 वर्षीय डिंको सिंह ने 1998 एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। उन्हें साल 2013 में पद्मश्री से नवाजा गया था। पढ़ें, मदद को कई आगे आएयह काम मंगलवार की शाम को शुरू हुआ। ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट विजेंदर ने कहा, ‘हमने एक लाख रुपये से ज्यादा इकट्ठे कर लिए हैं जो सीधे उनके खाते में जाएंगे। मैंने 25000 रुपये दिए हैं। किसी ने 11000 तो किसी ने पांच हजार दिए हैं।'
No comments:
Post a Comment