![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75483817/photo-75483817.jpg)
नई दिल्ली कोविड- 19 (Covid- 19) महामारी के चलते दुनिया भर की तमाम खेल गतिविधियां थम चुकी हैं। ऐसे क्रिकेट इतिहास के पुराने पन्नों को फिर से खंगाला जा रहा है और इस खेल के महान और फिसड्डी खिलाड़ियों पर खूब चर्चाएं हो रही हैं। इसी कड़ी में फॉक्स क्रिकेट ने भी 'सर्वकालिक 11 फिसड्डी पुछल्ले बल्लेबाजों' की सूची तैयार की है। इस फेहरिस्त में पूर्व तेज गेंदबाज () का भी नाम है। मशहूर कॉमेंटेटर () ने फॉक्स क्रिकेट कर आईना दिखाया है। इस फेहरिस्त में अजीत अगरकर का नाम देखकर हर्षा भोगले भी चौंक गए और उन्होंने इस ट्वीट पर अपना जवाब देते हुए लिखा, 'अगरकर? उनके नाम टेस्ट शतक है! वनडे क्रिकेट में 21 गेंद में पचासा भी जमाया है!' अगरकर की बल्लेबाजी काबिलियत साबित करने के लिए भोगले का इतना जवाब शायद फॉक्स क्रिकेट के लिए काफी है। वैसे अपने करियर में 191 वनडे और 26 टेस्ट खेलने वाले तेज गेंदबाज अगरकर के नाम एक टेस्ट शतक और तीन वनडे फिफ्टीज हैं। अगरकर के अलावा इस फेहरिस्त में भारत से एक और खिलाड़ी का नाम है, वे हैं जसप्रीत बुमराह। बुमराह ने अभी हाल ही में अपना क्रिकेट सफर शुरू किया है, जबकि इस फेहरिस्त में शामिल लगभग सभी खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं। ये है फॉक्स क्रिकेट की सर्वकालिक फिसड्डी टेलेंडर्स XI टीम क्रिस मार्टिन (न्यूजीलैंड, कप्तान), कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज), ग्लेन मैकग्रा (ऑस्ट्रेलिया), मोंटी पनेसर (इंग्लैंड), अजीत अगरकर (भारत), जसप्रीत बुमराह (भारत), फिल टफनेल (इंग्लैंड), ब्रूस रीड (ऑस्ट्रेलिया), डेवोन मैल्कम (इंग्लैंड), हेनरी ओलंगा (जिम्बाब्वे), पोमी मांग्वा (जिम्बाब्वे)।
No comments:
Post a Comment