![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75466638/photo-75466638.jpg)
विएनाऑस्ट्रिया सरकार ने कहा कि ऑस्ट्रियाई ग्रां प्री फॉर्म्युला-1 रेस को दर्शकों के बिना आयोजित करने की स्थिति में ही मंजूरी दी जाएगी। कोरोना वायरस के कारण फॉर्म्युला-1 वर्ल्ड चैंपियनशिप बुरी तरह से प्रभावित है और पांच जुलाई को होने वाली ऑस्ट्रियाई ग्रां प्री उसकी इस सत्र की पहली रेस हो सकती है। ऑस्ट्रिया के स्वास्थ्य मंत्री रूडोल्फ एन्सोबर ने कहा कि कुछ शर्तें मानने पर ही इस रेस को सरकार से मंजूरी मिलेगी। उन्होंने रेडियो ओ1 से कहा, ‘इस रेस का आयोजन पूरी तरह से आयोजकों की सुरक्षा योजना पर निर्भर करेगा।' पढ़ें, रूडोल्फ ने कहा, 'हम इस तरह की प्रतियोगिता को बेहद कड़ी शर्तों के साथ ही मंजूरी देंगे और मुझे लगता है कि यह कहने की जरूरत नहीं है कि इसका आयोजन दर्शकों के बिना होना चाहिए।’
No comments:
Post a Comment