![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/30/marnus-labuschagne_1588242451.jpg)
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2020-21 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट का ऐलान कर दिया है। लिस्ट में 20 पुरुष और 15 महिला खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इसमें मार्नस लबुशाने समेत 6 नए चेहरों को शामिल किया गया। वहीं, उस्मान ख्वाजा को 5 साल में पहली बार कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से बाहर होना पड़ा है। ख्वाजा ने पिछला मैच अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेला था। तभी से वे टीम से बाहर चल रहे हैं।
मार्नस लबुशाने के अलावा एश्टन एगर, जो बर्न्स, मिशेल मार्श, केन रिचर्डसन, मैथ्यू वेड कॉन्ट्रेक्ट में शामिल होने वाले नए खिलाड़ी हैं। वहीं, ख्वाजा के अलावा शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस हैरिस, नाथन कूल्टर नाइनल और मार्कस स्टोइनिस को भी कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है।
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर लबुशाने
चीफ सेलेक्टर ट्रेवर हॉन्स ने कहा, ‘‘मार्नस शानदार उभरते हुए खिलाड़ी हैं। उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जोए टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। एश्टन एगर का टी-20 में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। जबकि रिचर्ड्सन ने टी-20 और वनडे दोनों में ही बेहतरीन खेल दिखाया है।’’ लबुशाने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज हैं। यह उपलब्धि उन्होंने सिर्फ दो साल में हासिल की है। 2018 में टेस्ट डेब्यू करने वाले लबुशाने ने 14 मैच में 63 की औसत से 1459 रन बनाए हैं।
महिला क्रिकेटरों की लिस्ट में ताहलिया मैकग्रा को शामिल किया गया है, जिसने कई क्रिकेट दिग्गजों को हैरान किया है। हरफनमौला ताहलिया ने पिछले साल भारत-ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया-ए टीम की कप्तानी की थी। जबकि बल्लेबाज निकोल बोल्टन और एलिस विलानी के नाम को कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया है।
पुरुष कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट:
एश्टन एगर, जो बर्न्स, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, एरॉन फिंच, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लबुशाने, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पेन, जेम्स पैटीसन, झाय रिचर्ड्सन, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क , मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर औरएडम जाम्पा।
महिला कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट:
निकोला कैरी, एश्लीग गार्डनर, रेशेल हेन्स, एलिसा हीली, जेस जोनासेन, डेलिसा किमिसन, मेग लैनिंग, ताहलिया मैकग्रा, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिसा पैरी, मेगन शूट, एनाबेल सदरलैंड, टेला व्लाइमेक, जॉर्जिया वेयरहाम।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment