![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75465449/photo-75465449.jpg)
नई दिल्लीबॉलिवुड के दिग्गज ऐक्टरों में शुमार ऋषि कपूर () का 67 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया। एक दिन पहले ही ऐक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) इस दुनिया से चले गए और अगले ही दिन ऋषि भी। उनके निधन पर भारतीय क्रिकेट जगत भी स्तब्ध है और अपने पसंदीदा कलाकार को गमगीन होकर याद कर रहा है। महान क्रिकेटर , टीम इंडिया के कैप्टन , पूर्व धुरंधर ओपनर वीरेंदर सहवाग समेत कई दिग्गजों ने ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी। देखें, सचिन ने उनकी तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, 'ऋषि जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं उनकी फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं और जब हम वर्षों बाद मिले, तो भी वह बहुत शालीन थे। उनकी आत्मा को शांति मिले। नीतू जी, रणबीर और पूरे कपूर परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।' कैप्टन कोहली ने लिखा, 'विश्वास नहीं हो रहा। कल इरफान खान और आज ऋषि कपूर। यह स्वीकार करना ही मुश्किल हो रहा है कि दिग्गज नहीं रहे। उनके परिवार को सांत्वना, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।' पूर्व ओपनर सहवाग ने लिखा, 'ऋषि जी के निधन के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ। उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना। ओम शांति !' दिग्गज भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी इस दिग्गज को श्रद्धांजलि दी। सिने जगत के दिग्गजों में शामिल रहे ऋषि कपूर अपनी लाजवाब अदाकारी और बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते रहे।
No comments:
Post a Comment