![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75445165/photo-75445165.jpg)
पैरिसअंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) ने कहा कि तुर्की की ऐथलीट को लंदन 2012 ओलिंपिक खेलों से ‘अयोग्य’ घोषित कर दिया गया है। मिंगिर का नमूना डोपिंग परीक्षण में पॉजिटिव आया है। तीस साल की मिंगिर आठ साल पहले महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में 27वें स्थान पर रही थीं। मिंगिर ने 2012 यूरोपीय चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। आईओसी ने बयान में कहा, ‘मिंगिर के लंदन 2012 के नमूने में दोबारा की गई जांच में प्रतिबंधित पदार्थ पाया गया है।’ 30 साल की मिंगिर ने 2011 में यूरोपियन अंडर-23 चैंपियनशिप (चेक गणराज्य में आयोजित) में 3000 मीटर स्टीपलचेज में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। वह 2013 में आयोजित यूनिवर्सिएड में तीसरे स्थान पर रही थीं।
No comments:
Post a Comment